गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह खुट्टा में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. यहां चार लड़कों ने पवित्र स्थल को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. इस करतूत में शामिल लोगों को स्थानीय ने पकड़ लिया. हालांकि इन असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण तनाव हो गया है. इस करतूत से भड़के लोग सड़क पर उतर आए और तोड़फोड़ की जाने लगी. मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया
. लोग नहीं माने तो प्रशासन ने बल प्रयोग कर खदेड़ा. इस दौरान पथराव होने की बात कही जा रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, एएसपी हरिश बिन जमां, डीएसपी संजय राणा, एसडीएम विशालदीप खलखो समेत कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.