जामताड़ा : जिले के मिहिजाम में नकाबपोश अपराधियों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए उसके शटर को तोड़ दिया और लूटने ही वाले थे कि शटर टूटने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए. इसके बाद अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया और उन्हें लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही मौके से फरार होना पड़ा. मिहिजाम पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. सीसीटीवी को भी पुलिस ने देखा.
क्या है मामला
घटना मिहिजाम शहर के मेन रोड कानगोई की है. जहां आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश अपराधियों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को लूटने की नियत से आधी रात शटर तोड़ डाला. दुकान में लूटपाट को अंजाम देने ही वाले थे कि पड़ोसी के जाग जाने से दुकान लुटने से बच गई और अपराधियों को भागना पड़ा.
आधा दर्जन से ज्यादा थे नकाबपोश अपराधी
प्रत्यक्ष दर्शी के मानें तो नकाबपोश अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से भी ज्यादा था, जो चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे और पूरा शरीर कम्बल से ढका था. हालांकि, यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका हैं, जिसमें सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नकाबपोश अपराधी कैसे लूट को अंजाम देने वाले थे. प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार, दुकान में लूट को अंजाम देने के लिए दुकान के सामने का हिस्सा कम्बल से घेर दिया था, ताकि किसी को शक नहीं हो सके. और इसी के अंदर से ही दुकान के शटर को तोड़ डाला. बहरहाल मिहिजाम पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है.