जामताड़ा : कर्माटांड़ थाना अंतर्गत बरादहा गांव में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का और उसकी जीभ खींचने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन पर विधायक के दबाव में कार्रवाई नहीं होने देने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के नवाडीह, तेतुलियाटांड़ गांव के दोनों अभियुक्त के बाबत पुलिस को अच्छी जानकारी है पर विधायक के दबाव में पुलिस अनजान लोगों को अभियुक्त बनाकर मामला दर्ज कर रही है.
उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि इनके गंदी राजनीति के कारण जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी महिलाओं की अस्मिता और आदिवासी गांव में लोगों की सुरक्षा खतरे में है. वीरेंद्र मंडल ने बताया कि उक्त आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का जिसने प्रयास किया उन दोनों युवकों की पहचान हो रही है. इनमें एक का नाम तो सामने आ गया है और दूसरे का भी सामने आ जाएगा. उन्होंने ऐसी घृणित घटना के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अफसोस जाहिर किया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी नागरिकों की सुरक्षा उनके इज्जत की रक्षा के लिए हमेशा से आगे रही है और जिन्होंने भी ऐसे घटनाओं को अंजाम देने की मंशा बना कर रखी है उसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना है इसलिए अभी हम बड़ा कदम नहीं उठा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन को आगाह कर देना चाहते हैं कि इस गंभीर मामले में तत्परता से उचित कार्रवाई करें, अन्यथा कानूनी तरीके से हम विरोध प्रदर्शन थाना का घेराव आदि करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: पटना के साहिब गुरुद्वारा पहुंचे पीएम, टेका मत्था, लंगर में हुए शामिल