रांची : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है। बच्ची के साथ उसके निजी स्कूल में ही दुष्कर्म की कोशिश की गई है। बच्ची के परिजनों ने अनगढ़ा थाना में पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। परिजनों ने शिकायत में कहा है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान है। परिजनों ने यह भी बताया है कि स्कूल में क्लास चलने के दौरान विद्यालय के ही किसी कर्मचारी ने इस गिरी हुई हरकत को अंजाम दिया है।
पुलिस जांच में जुटी : एफआईआर दर्ज कराने के बाद बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा यह पुष्टि की गई है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान देखे गए हैं। सीडब्लूसी की तरफ से बच्ची को कानूनी रूप से मदद देने के लिए एक लीगल सपोर्ट भी मुहैया करा दिया गया है। फिलहाल बच्ची को परिजन के पास रखा गया है और पूरे मामले पर पुलिस को कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है।