बोकारो : जिला के सेक्टर 4 थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पीएनबी ब्रांच से पैसे निकाल कर घर लौट रहे पत्रकार दिनेश पांडे से अपराधियों ने पैसे लुटने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बुधवार को पत्रकार बैंक के समीप अपनी बाइक खड़ी कर शाखा में गए, जहां से वो पैसे निकालकर लौटे तो देखा कि उनकी बाइक पंचर है. वो पंचर वाले को खोजने जैसे ही निकले तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों में से एक अपराधी ने उनके बाइक की डिक्की तोड़ पैसे निकालने की कोशिश की.
पत्रकार ने देखा कि अपराधी डिक्की तोड़ पैसे लेकर भाग रहा है. उन्होंने चोर का पीछा किया तो भाग रहे अपराधी के पास पैसे के लिफाफे पर हाथ लगा जिससे लिफाफा फट कर पैसे रोड पर बिखर गए. इस दौरान दोनों अपराधी पत्रकार को धक्का दे भागने में सफल रहे. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों अपराधी पत्रकार की पहले से ही रेकी कर रहे थे. पत्रकार दिनेश पांडे ने इस छिनतई की घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके. अपराधी काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से आए थे जो बिना नंबर का था.