दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगुम्मा के शिक्षक मनोज कुमार यादव को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. आरोपियों ने खुद को दिल्ली पुलिस, सीबीआई और कस्टम अधिकारी बताकर शिक्षक को धमकाया और उनसे लाखों रुपए की मांग की.
शिक्षक मनोज कुमार यादव को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें उन्हें कहा गया कि उन्होंने कस्टम विभाग के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा किया है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली जाकर कोर्ट में जवाब देना होगा. इस धमकी के बाद कॉल करने वालों ने शिक्षक को डिजिटली अरेस्ट कर लिया और उन्हें डराने के लिए सीबीआई, कस्टम अधिकारी और दिल्ली पुलिस से ऑनलाइन बात भी करवाई. साथ ही, गिरफ्तारी से बचने के लिए लाखों रुपए की मांग की गई. इस दौरान, शिक्षक मनोज कुमार यादव ने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी भी दे दी, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ और उन्होंने फोन काट दिया. इसके बावजूद, आरोपी बार-बार कॉल करते रहे. तंग आकर शिक्षक ने जरमुंडी थाना में लिखित शिकायत दी. जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने मामले की जांच की बात कही है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है