गढ़वा। बंशीधर नगर में आपसी विवाद में युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास हुआ। बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव में दो पक्षों के बीच झड़प में युवक पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दिया गया। पीड़ित दीपक सोनी इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया। उसका सिर और चेहरा जख्मी हुआ है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना पर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ने बताया कि ‘हमारे घर के पास असम असमुदुद्दीन अंसारी दूसरे अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा और गाली गलौज कर रहा था। उसने बीच बचाव का प्रयास किया गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।