पटना: पटनाकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बिहार में हमला किया गया. बेगूसराय के बलिया अनुमंडल कार्यालय की घटना है. यहां पर जनता दरबार का आयोजन किया गया था. आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफी ने हमले की कोशिश की. गिरिराज सिंह को मुक्के से मारने का प्रयास किया. इस दौरान गिरिराज सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की. हमले के बाद आरोपी मोहम्मद सैफी को वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश

गिरिराज सिंह पर हमले के बाद एक वीडियो भी आया है, जिसमें मंत्री पर हमले के आरोपी को वहां मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी. आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफी के साथ पहले धक्कामुक्की करते हुए किनारे की और फिर जमकर पीटा. गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए.

बलिया SDO ऑफिस में था जनता दरबार

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब बलिया अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे और जन समस्याओं को सुन रहे थे. उसी वक्त मोहम्मद सैफी पहुंचा और सबसे पहले माइक अपने कब्जे में ले लिया और अनाप-शनाप बयान बाजी करने लगा. इसी बात से जब भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया.

तेजस्वी की वजह से कट्टरपंथियों का मन बढ़ा है- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता. जिस तरह से उस मुस्लिम युवक के द्वारा उन्हें डराने-धमकाने का काम किया गया, वो इससे डरने वाले नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है. वो एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चुक रहे.

 

 

Share.
Exit mobile version