गोड्डा: झारखंड के संताल क्षेत्र में मधुपुर विधानसभा में मंदिर पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शनिवार को दुबे ने हमले वाले क्षेत्रों का दौरा किया और राज्य सरकार, खासकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो सरकार पर निशाना साधा. दुबे ने कहा, “हम झारखंड में NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) लागू कराएंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बोरे में बंद कर के बाहर करेंगे.” उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा नहीं मानती, बल्कि यह एक सतत संघर्ष है जिसे वे लगातार उठाते रहेंगे. दुबे ने आरोप लगाया कि आदिवासी समुदाय की आबादी में गिरावट आई है, जो 45% से घटकर अब 28% रह गई है, जबकि मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या 9% से बढ़कर 24% हो गई है, और यह सब बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हुआ है.
हेमंत सरकार पर हमला करते हुए दुबे ने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य में मंदिरों पर हमले बढ़ गए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. “हम इन घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं. जब तक बीजेपी कार्यकर्ता जीवित हैं, हम हिंदू हितों की रक्षा करते रहेंगे,” दुबे ने कहा. मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस पर भी निशाना साधते हुए दुबे ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआती समय में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन उनके आने के बाद आनन-फानन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.