Joharlive Team
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को अरगोड़ा चौक स्थित आदिवासी लोहरा परिवारों बुल्लू देवी, पति जितेंद्र लोहरा, समुंद्री देवी, पति स्व शंकर लोहरा, काजल कुमारी, आकाश लोहरा, आकाश तिर्की, शंकर लोहरा दिलीप लोहरा, आनंद लोहरा सहित अन्य घायल एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। बीते सोमवार को कडरू स्थित हज हाउस धरना स्थल के समीप अपराधी तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था जिसमे कई लोग घायल है, इनके बस को भी जलाने की कोशिश की गई थी। पीड़ित परिवार गरीब आदिवासी परिवार है और बेटी के छेंका कार्यक्रम सम्पन्न कर नामकुम से अरगोड़ा लौट रहा था। खुशी की मौज मस्ती में बज रहे गाने को लेकर अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया। कडरू को भी शाहीन बाग जैसा बनाकर राजधानी को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है।
श्री प्रकाश ने कहा की आदिवासी हित की बात करने वाले मुख्यमंत्री के राज में राज्य की राजधानी में भी आदिवासी सुरक्षित नही है। इस सरकार की शुरुआत ही आदिवासियों की नृशंश हत्या से हुई है। इस सरकार में लोग अपना सामाजिक,पारिवारिक जीवन भी चैन से नही बिता सकते।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का सही एफआईआर भी दर्ज नही किया गया है। पुलिस द्वारा ना तो पीड़ितों का बयान लिया गया नहीं घायलों की घायल रिपोर्ट बनवाई i गई परिजन बस से लौट रहे थे,जबकि पुलिश ने सरकार के इशारे पर घटना की लीपापोती का कुत्शित प्रयास किया है।और घटना को एक टेम्पो वाले के साथ लड़ाई दिखाया है।
पुलिश अपराधियों पर कार्रवाई न करते हुए पीड़ित परिजनों को ही गिरफ्तार करने एवम प्रताड़ित करने में लगी है।
श्री प्रकाश ने पुलिश प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशाशन को सरकार के गलत इशारे पर चलने से बचना चाहिये,सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों को शिनाख्त करतेहुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित हो अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
श्री प्रकाश ने रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा को कल अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में परिजनों को सहयोग का निर्देश दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, हटिया विधायक एवं प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र, शामिल है।
मौके पर संजय कुमार जयसवाल, तारिक इमरान,अशोक बड़ाइक सूरज साहू, देवेन्द्र स्वामी आदि उपस्थित रहे।