बांग्लादेश के नाओखाली में इस्कॉन मंदिर समिति ने बताया है कि शुक्रवार को उनके मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हमला किया। समिति का दावा है कि 200 लोगों की भीड़ ने इस्कॉन के एक सदस्य पार्थो दास को भीड़ ने बेरहमी से मार डाला, जिनका शव मंदिर के पास वाले तालाब में मिला। मंदिर समिति ने बांग्लादेशी सरकार से अपील की है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें।
बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों पर हुए हमले हो रहे हैं। एक दिन पहले चिट्टागांव के कोमिला इलाके में दुर्गा पंडालों पर हुए हमलों में 4 लोगों की मौत हुई थी। बांग्लादेश सरकार ने हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले करने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने का वादा किया है।