Dhanbad : झरिया से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां स्थानीय विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. राहत की बात यह रही कि गोलीबारी के वक्त विधायक कार्यालय में मौजूद नहीं थीं.
भाजपा विधायक रागिनी सिंह के दफ्तर पर हमला pic.twitter.com/84qKCtXxlA
— Johar Live (@joharliveonweb) January 11, 2025
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पांच से अधिक राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद विधायक रागिनी सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार निशाने पर हैं और यह घटनाएं राजनीतिक कारणों से हो रही हैं.
विधायक ने बताया कि उनका कार्यालय में आज सुबह कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उसमें बदलाव हुआ, जिसके कारण वह कार्यालय नहीं पहुंच पाईं. इस घटना से एक दिन पहले ही उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई थी. रागिनी सिंह ने आरोप लगाया कि ये सारी घटनाएं उन्हें चुनाव में हार का बदला लेने के उद्देश्य से की जा रही हैं.
विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “अगर मैं उस समय कार्यालय में होती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.” उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की.
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है.
Also Read : मुख्यमंत्री की ‘धक्का मार’ सुरक्षा! देखकर रह जाएंगे दंग
Also Read : रघुवर दास पहुंचे शिबू सोरेन आवास, जन्म दिवस की दी बधाइयां; लिया आशीर्वाद
Also Read : सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को DC मंजूनाथ भजन्त्री ने किया रवाना
Also Read : तलाशी के बहाने लूट ली लाखों रुपए, SHO गिरफ्तार
Also Read : मशाल बिहार : खेल में नई उम्मीदें और अवसर, जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन
Also Read : BSNL ऑफिस में लगी आग, सारा नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह ठप