धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश के आलोक में धनबाद पुलिस ने रविवार को वासेपुर इलाके के कमर मखदुमी रोड में प्रिंस खान के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने से पहले पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके बाद एक-एक कर घर के सारे सामान निकालकर पुलिस गाड़ियों में भरकर अपने साथ ले गई। इस दौरान प्रिंस खान के घर से नोट गिनने वाली मशीन तथा चाकू भी बरामद किया है।
प्रिंस खान के आवास पर कुर्की की कार्रवाई पर अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने मीडिया से कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई असंवैधानिक है। विगत कई वर्ष पहले ही प्रिंस खान की मां ने न्यायालय के समक्ष शपथ पत्र दाखिल कर प्रिंस खान के क्रियाकलाप से पूरे परिवात को अलग कर लिया था। उसकी पत्नी ने भी न्यायालय में तलाक की अर्जी डाल रखी है। ऐसे में कुर्की जब्ती होने वाले स्थान से प्रिंस खान का कोई वास्ता नहीं है। दावा किया कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। इसी वासेपुर में अब तक दर्जनों हत्या की घटना हो चुकी हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस प्रिंस खान को गिरफ्तार करने की बजाय उनसे कानूनी तौर पर अलग हुए परिजनों को परेशान करने का कार्य कर रही है।
मालूम हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान इन दिनों कोयलांचल में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को निशाना बनाए हुए हैं। वह धमकी भरे कॉल कर रंगदारी की रकम मांगता है। इनकार करने पर अपने गुर्गो द्वारा गोलीबारी कराकर संबंधित व्यवसायी को दहशत में डाल देता है। इसके बाद व्यवसायी से मनमानी रकम वसूल करता है। ऐसे में जिला पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है। उसके गुर्गो को गिरफ्तार किया जा रहा है। लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गैंगस्टर प्रिंस के बारे में बताया जाता है कि वह झारखंड के धनबाद जिले को छोड़कर किसी अन्य राज्य में पनाह लिए हुए हैं। धनबाद के अलग-अलग थानों में इस अपराधी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुर्की की जा रही संपत्ति गैर कानूनी ढंग से एकत्र की गई है।