Darbhanga : PM नरेंद्र मोदी की आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के भैरवस्थान में प्रस्तावित रैली को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए ATS, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीमें लगातार सक्रिय हैं. इसी कड़ी में दरभंगा, मधुबनी और जयनगर रेलवे स्टेशनों पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
आज यानी मंगलवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बिहार एटीएस, रेल एसपी कार्यालय मुजफ्फरपुर की डीएसपी निधि कुमारी, जीआरपी थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते ने यात्रियों के सामान के साथ-साथ स्टेशन परिसर की भी गहन तलाशी ली.
डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि PM की रैली को लेकर खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विशेष इनपुट के आधार पर यह सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए टीम अलर्ट पर है. दरभंगा, मधुबनी और जयनगर स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है.
मंगलवार दोपहर 1:30 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी निधि कुमारी ने आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की.
Also Read : CM हेमंत ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं विशेषज्ञों से की मुलाकात
Also Read : पोप फ्रांसिस का शनिवार को होगा अंतिम संस्कार, वेटिकन ने की घोषणा
Also Read : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया UPSC में Top, देखें पूरा Result
Also Read : नाग के रोल में नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन, कब-कैसे-कहां… जानिये
Also Read : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर महेश बाबू को मिला नोटिस… पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Also Read : रूह अफजा पर बाबा रामदेव के बयान ने अंतरात्मा को झकझोर दिया : हाई कोर्ट
Also Read : Gold ने बना डाला नया रिकॉर्ड, रेट एक लाख पार