Joharlive Team

रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ में भवानी नर्सिंग होम के समीप किराए के घर में छुपकर रह रहे दो अपराधियों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एटीएस की टीम को सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधी में राकेश सिंह और आदिल अफरीदी शामिल है। दोनों को पुलिस पिछले काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी। लेकिन, सफलता नहीं मिल पा रही थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा और गोली बरामद की है। फिलहाल दोनों अपराधियों से एटीएस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दोनों ने पूछताछ में कई जानकारी दी है जिसके निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, हाल के दिन में हुए अपराधिक घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
एटीएस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी बूटी मोड़ के समीप किराए के घर में छुपकर रह रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

  • दोनों अपराधियों के बारे में मुहल्ले के लोगों को नहीं थी भनक

पिछले कई माह से दोनों अपराधी बंसी टोप्पो के घर में किराए पर रह रहे थे। दोनों अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे थे। हालांकि दोनों अपराधियों के बारे में स्थानीय लोगों को भनक तक नहीं थी। एटीएस और थाना की पुलिस जैसे ही छापेमारी करने पहुंची, थोड़ी देर के लिए मोहल्ले के लोग सकते में आ गए। शुरू में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। एटीएस की टीम जब दोनों अपराधी को पकड़ कर अपने साथ ले कर चली गई तो आसपास के लोगों को जानकारी मिली कि बंसी टोप्पो के घर में किराए पर रहने वाले दोनों युवक शातिर अपराधी है। देर रात तक पूरे मोहल्ले में घटना की चर्चा हो रही थी और लोग आपस में बातचीत कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version