रांची। राज्य के जेलों से संचालित कुख्यात व दुर्दांत गिरोह के सिस्टम को खत्म करने के लिए झारखंड ATS की कार्रवाई तेज हुई है. झारखंड के जेलों में बंद गिरोह के सक्रिय सदस्य अब ATS के रडार पर है. इन सबों की सूची तैयार हो गई है. धीरे-धीरे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु हो गई है. इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड एटीएस एसपी ऋषव झा ने झारखंड जगुआर और सिमडेगा पुलिस की मदद से सिमडेगा जेल में कार्रवाई की. एटीएस की टीम ने जेल के एक-एक कोने को मेटल डिटेक्टर से खंगाला है. जांच के उपरांत ही पुलिस को ईंट के अंदर छिपा कर रखा एंड्राइड मोबाइल मिला.
इधर, पूरे मामले में ऋषव झा ने कहा कि एटीएस ऐसे गिरोहों पर लगाम कसने की कार्रवाई तेज कर दी है. एक-एक कुख्यात और दुर्दांत लोगों के सक्रिय सदस्यों को ढूंढ़ा जा रहा है