रांची: राजधानी में रियल स्टेट कारोबारी भीम साव और पत्थर कारोबारी शैलेन्द्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह से रंगदारी मामले का ATS ने खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अभय कुमार मिश्रा उर्फ मास्टर और अब्दुल करीम शामिल है. इनलोगों के निशानदेही पर एटीएस ने दो पिस्टल, जिंदा गोली जप्त किया है. उक्त जानकारी एटीएस एसपी ऋषव झा ने दी. उन्होंने कहा कि अभय कुमार मिश्रा देवा गिरोह के नाम से रंगदारी मांगा करता है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य जगहों पर भी पैसों की खातिर रंगदारी की बात को बताया है.
ये भी पढ़ें साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
पांडेय गिरोह का एक अपराधी चढ़ा एटीएस के हत्थे
एटीएस एसपी ने कहा कि पांडेय गिरोह के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई चल रही है. भदानीनगर कांड संख्या 223/24 में एटीएस की टीम और हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार साव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रमोद साव बड़कागांव क्षेत्र में हत्या, रंगदारी के कई मामलों में वांछित रहा है.