रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में हर विंग सक्रिय हो गयी है. गिरिडीह में झारखंड ATS की टीम ने रविवार की सुबह में छापेमारी की. यह कार्रवाई फेक करेंसी को लेकर हुई है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापा मारा. इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन जब्त की गई है. हालांकि जफरुल अंसारी भागने में सफल रहा हैं. एटीएस की टीम जफरुल को स्थानीय पुलिस की मदद से ढूंढ रही है.

नकली नोट के धंधा के बारे में एटीएस को जानकारी मिली थी

एटीएस को यह सूचना मिली थी कि बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची. गिरिडीह के एसपी से सम्पर्क साधा और फिर जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की. इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है. बाकी जफरुल फरार होने में कामयाब रहा. अभी जफरुल की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जफरुल का सम्बन्ध पश्चिम बंगाल से भी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इसके साथी भी है. यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे में देकर नोट डबल करने लगा. अब पुलिस जफरुल के अलावा इनके सभी साथियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा शक्ति ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान का बताया महत्व

Share.
Exit mobile version