पलामू : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से एक दिन पहले पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर में एक होटल से 93 लाख रुपये की नकद बरामद की गई है. यह कार्रवाई पुलिस ने होटल साईं इन के कमरा नंबर-204 में की. इस मामले में अब झारखंड एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है.
Also Read: झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द, चुनाव आयोग की टीम 23 से रांची दौरे पर
औरंगाबाद के सदन यादव समेत दो गिरफ्तार
एटीएस की एक टीम पलामू में कैंप कर रही है और दो लोगों सदन यादव और नितिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. सदन यादव, जो औरंगाबाद के बिजुलिया का निवासी है उसके पास से कैश बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये हैं.
Also Read: एक दिन में बैंक खाते में जमा हुए 8 करोड़ रुपए, जमशेदपुर से धराया साइबर फ्रॉड
पैसे का यूपी कनेक्शन आया सामने
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह बरामद किया गया पैसा सोना कारोबार से जुड़ा हो सकता है. हिरासत में लिये गए दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वे वाराणसी से नकद लेकर पलामू पहुंचे थे, और यह पैसा उन्हें किसी को देना था. हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि बरामद नकद का सीजीएल परीक्षा से कोई संबंध नहीं दिख रहा है. इस मामले में एटीएस की जांच जारी है और अधिकारियों ने आगे की जानकारी देने का आश्वासन दिया है.
Also Read: झारखंड चैंबर का चुनाव कल, सारी तैयारियां पूरी