रांचीः प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव बुधवार को लातेहार के हेरहंज प्रखंड के केरू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी युवक को जूता-चप्पल की माला पहना कर घुमाए जाने के मामले की जानकारी ली. कहा कि इस गांव में तीन दिन पहले एक आदिवासी युवक को जूता चप्पल की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया गया था. लेकिन घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अब तक मंत्री, विधायक या सरकारी पदाधिकारी केरू नहीं पहुंचे.
श्री शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है.यह मुख्यमंत्री की तुष्टिकरण की नीतियां का परिणाम है कि क्रूर और दुष्ट मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने कहा ऐसे लोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सिर्फ मांस धोने की सजा के एवज में नासिर अंसारी और बाबर अंसारी ने उस आदिवासी युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि पूरे गांव में जूते चप्पल की माला पहनकर घुमाया. मुख्यमंत्री से मांग की कि वह भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह इस आदिवासी के पैर धोकर माफी मांगे.