गुमला : मजदूर संघ सीएफटीयुआई गुमला की बैठक जिला कार्यालय में हुई. जिसमें जिले के महिलाओं पर बढ़ रही समस्याओं के प्रति जागरूक करने पर विशेष रूप से जन जागरुकता अभियान चलाने की बात पर चर्चा किया गया. वही, फोरी में रानियां गांव की युवती की बेरहमी से हत्या करने वाले को कठोर सजा दिलाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे जाने की बात की चर्चा हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की समस्याओं को लेकर रखा गया था. बैठक में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मजदूरों का अवगत कराया गया. मजदुरों को निबंधन कार्ड बनवाने से जो लाभ है उस पर भी जानकारी दी गई. मजदुरों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई.
मजदूर नेता जुम्मन खान ने कहा कि मजदूरों का निबंधन कार्ड बनने से 2 लाख का इंश्योरेंस तथा उनके बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा काम करने के दौरान अगर रजिस्ट्रेशन मजदूर का हाथ, पैर या एक अंग भंग हो जाता है तो सरकार इन्हें 1 से 3 लाख का मुआवजा देती हैं. इसके अतिरिक्त समान्य मौत होने पर भी परिवार के सदस्यों को 1 लाख का मुआवजा देती है. इसी प्रकार प्रवासी श्रमिकों का भी पंजियन होता है तो उन्हें भी हर तरह का लाभ मिलेगा. सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरों को मजदुरी भुगतान नहीं मिलता है तो मजदूर आंदोलन करने पर विवश होगी. इन सभी मामलों को लेकर गुमला उपायुक्त व श्रम अधिक्षक को भी ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जाएगा. मौके पर मजदूर संघ C.F.T.U.I. के महिला प्रदेश सचिव सुनीता कुमारी, लक्ष्मी देबी, सामा देबी, आसेन बड़ा, पदमुनी देबी, सोसन मिंज, जिला अध्यक्ष रज़ाक बक्स, अलि हुसैन, मो जावेद, लक्ष्मण गोप, संतोष मुंडा, बासुदेव लोहरा, राजन ख़ान, देवेंद्र यादव, मनोज साहु सहित कई मजदूर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: IT की टीम को शक, जमीन के अंदर भी संपत्ति छिपा रखा है, अब जमीन खोदने की तैयारी !
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.