रांची: राज्य के सबसे बड़े हास्पिटल रिम्स में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब मरीजों को पैसे निकालने के लिए कैंपस से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चूंकि रिम्स प्रबंधन कैंपस में ही बैंकों के एटीएम खोलने जा रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने बैंकों से एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांगा है। वहीं सभी से जल्द से जल्द एटीएम लगाने को कहा गया है, ताकि मरीजों को पैसे निकालने के झंझट से छुटकारा मिल जाए। इतना ही नहीं, मशीन में पैसे भी जमा करा सकेंगे। बता दें कि रिम्स में फिलहाल एसबीआई का एक ब्रांच चल रहा है, जिससे कि मरीजों के साथ डाक्टरों और स्टाफ को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। नए एटीएम खुल जाने से सभी को समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

हर दिन ओपीडी में आते है 2000 मरीज   

हटस्पिटल के ओपीडी में हर दिन 2 हजार से अधिक मरीज आते है। इसके अलावा इमरजेंसी में भी 400-500 मरीज इलाज को पहुंचते है। ऐसे में मरीजों को टेस्ट कराने से लेकर सभी काम के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन लोगों के पास कैश नहीं होने की वजह से उन्हें भटकना पड़ता है। चूंकि रिम्स के आसपास में कुछ बैंकों के एटीएम तो हैं, लेकिन वहां पर भीड़ काफी होती है। इस वजह से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।

Share.
Exit mobile version