नई दिल्ली : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के लोगों को पानी मुहैया कराने की गुहार लगाई है. अगर 21 जून तक दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी नहीं मिला तो वह सत्याग्रह करने को मजबूर होंगी. वह 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चलेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “दिल्ली की पानी की क्षमता 1050 एमजीडी है. इसमें से 613 एमजीडी हरियाणा से यमुना नदी में आता है. 18 जून को हरियाणा से 513 एमजीडी कम पानी आया. इस तरह से 100 एमजीडी पानी की कमी है. एक एमजीडी से 28500 लोगों को पानी मिलता.”

28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा- आतिशी

जल मंत्री ने कहा, “इस तरह से हरियाणा से 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं. दिल्ली सरकार ने उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की गई है. वह पानी देने को तैयार हैं. हिमाचल का पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचेगा. हरियाणा वह पानी देने को भी तैयार नहीं है.”

कहा कि, “दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और 100 एमजीडी पानी की गुहार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में जल संकट को माना है. इसके बावजूद हरियाणा पानी नहीं दे रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने गए, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए. मंगलवार को दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली के लोगों के लिए पानी मांगने के लिए हरियाणा सरकार से मिलने गए, लेकिन हरियाणा तैयार नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, “दिल्ली में तीन करोड़ लोग रहते हैं. इसके लिए दिल्ली को 1050 एमजीडी पानी आवंटित किया गया है. हरियाणा में भी तीन करोड़ लोग रहते हैं और उसे 6050 एमजीडी पानी आवंटित किया गया है. अगर वह दिल्ली को 100 एमजीडी पानी देता है तो यह उसके कुल आवंटन का करीब डेढ़ प्रतिशत है.”

Share.
Exit mobile version