New Delhi : दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की CM आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को आए विधानसभा चुनावी परिणामों के बाद आतिशी ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. आज सुबह 11 बजे वह LG विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा.
दिल्ली : आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, LG विनय सक्सेना को सौंपा अपना त्यागपत्र#Delhi pic.twitter.com/4yHBjS1eaD
— NDTV India (@ndtvindia) February 9, 2025
AAP को चुनावी नतीजों में मिली निराशा
दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों में BJP को भारी बहुमत हासिल हुआ है. BJP ने 48 सीटें जीती हैं, जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा. हालांकि, BJP ने अभी तक CM पद के लिए किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
आतिशी की कालकाजी सीट से जीत
AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने अपनी सीट बचा ली है. उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस जीत से AAP को BJP बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज उठाने का एक अच्छा मौका मिलेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद आतिशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती नजर आईं उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।#delhilelection2025 #aamaadmiparty #aatishi #won #uttamhindutv pic.twitter.com/JoDtB6tKnp
— Uttam Hindu (@DailyUttamHindu) February 9, 2025
AAP के बड़े नेताओं की हार
चुनावों में AAP के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हार गए.
अगला CM कौन होगा?
BJP की शानदार जीत के बाद दिल्ली का अगला CM कौन बनेगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. BJP की पार्टी आलाकमान जल्द ही इस पर निर्णय ले सकती है. दिल्ली की राजनीति में आए इस बड़े बदलाव पर पूरे देशवासियों निगाहें टिकी हुई हैं.
Also Read : झारखंड में शराब होगी महंगी, नयी उत्पाद नीति में क्या है तैयारी… जानें
Also Read : मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगी भीषण आ’ग, लाखों का नुकसान