रामगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती पर वक्ताओं ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे. उनके जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा. पोखरण में परमाणु परीक्षण करके विश्व को भारत की शक्ति का एहसास करा दिया था. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने तथा उसे पराजित करने वाले भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे अग्रिम चौकी तक गये थे. उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपकी वीरता पर गर्व है.
प्रवीण मेहता ने की अध्यक्षता
सोमवार को हथमारा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. जिला के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया.
वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ : बालमुकुंद सहाय
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय विशेष रूप से उपस्थित थे. जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी के शून्य से शिखर तक के राजनीति सफर की गाथा के बारे में बताते हुए उन्होंने उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलू से परिचित कराया. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित पुस्तकें का अध्ययन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद 1984 में हुए आमचुनाव में सिर्फ 02 सीट मिलने पर उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा. सब जानते हैं कि आज 2 सीट से 303 सीट पर जीत हासिल कर ली है. अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ थे और समाज के प्रति उनका व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अपने प्रधानमंत्रित्व काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ने के साथ साथ विकसित भारत की योजना बनाई थी. आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के संक्षिप्त जीवन परिचय कराते हुए बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति श्रेत्र में सबसे निराले, अनुठे और सबसे अधिक गमकदार, खनकदार और चमकदार व्यक्ति थे.
कविता से दी गई श्रद्धांजलि
जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि वे सादा जीवन उच्च विचार के प्रतिक है. उनका जीवन हम-सभी कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर हमलोगों ने सुशासन दिवस मनाया. यह कार्यक्रम रामगढ़ जिला के सभी मंडल और बुथ पर भी मनाया गया. सभी मंडल अध्यक्ष एवं बुथ अध्यक्ष द्वारा सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई . संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए रंजीत कुमार सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ के संस्मरण को रखा. उन्होंने उन्हें जनसंघ और भाजपा के बीच बहुमूल्य कड़ी बताया. पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कविता से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रंणजय कुमार उर्फ कुंटु बाबु, डा संजय कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष,चन्द्रशेखर चौधरी, प्रोफेसर संजय प्रसाद सिंह, राजू चतुर्वेदी, बलराम महतो, सरिता ठाकुर, आनंद बेदिया, स्नेह लता चौधरी, अखिलेश प्रसाद, जिला महामंत्री प्रोफेसर खिरोधर साहु, रंजन फ़ौजी, जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा, रमेश वर्मा दिलीप सिंह, किरण देवी, बसुध तिवारी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, संतोष कुमार शर्मा, आइटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनु, वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, विजय जायसवाल, दीपक सोनकर, जयप्रकाश पाण्डेय, अशोक बराईक, मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, नमेन्द्र चंचल, सनी कुशवाहा, विनोद कुमार, कुंमेल उरांव, अमिता सोनी, सैयद किरमानी, विजय ओझा, युगेश महतो, मंडल अध्यक्ष मनोज गिरी, रंधीर सिंह, शिव कुमार महतो, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, अशोक कुमार, बबलू साव, तोकेश सिंह, राजेन्द्र महतो, सतीश मोहन मिश्र, सुरेन्द्र करमाली, राजाराम प्रजापति, बिनोद बिहारी महतो, आशुतोष सिंह, सुनील साहु, सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
ये भी पढ़ें: हटिया-एर्णाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 26 को, 21 जेनरल कोच है ट्रेन में