मुंबई : सुरों की मल्लिका और करोड़ों दिलों की धड़कन आशा भोंसले का मुंबई के जियो गार्डन में सबसे बड़ा म्यूजिकल कॉन्सर्ट ‘आशा@90: वो फिर नही आते’ का आयोजन होने जा रहा हैं. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
90 साल की उम्र के इस पड़ाव पर आ कर भी आशा भोंसले का दम देखते बनता हैं. उम्र को जंजीरों में कैद कर सदाबहार गायिका आशा ताई सुरों का मेला अपने चाहने वालों के लिए ले आयी है. हाल ही में इस कॉन्सर्ट के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आशा भोंसले अपनी खूबसूरत पोती जनाइ भोंसले और सिंगर सुदेश भोंसले के साथ नजर आयी.
आपको बता दें कि 9 मार्च को मुम्बई के जिओ गार्डन में शाम 7 बजे से होने वाला ये कॉन्सर्ट आशा भोंसले का सबसे बड़ा म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा. जहाँ क्लासिकल बॉलीवुड हिट्स, ग़ज़ल और आशा भोंसले के एवरग्रीन गाने होंगे जिसे हर बार और बार बार सुनने का जी करता है. जो उनके म्यूजिकल सफर में मील का पत्थर रह चुके हैं. गायक सुदेश भोंसले भी इस नायाब संगीत शाम में आशा भोंसले का साथ देंगे. जनाइ भोंसले भी अपनी दादी आशा जी को एक क्लासिकल नृत्य प्रदर्शन भेंट करेंगी.
बता दें कि इस कॉन्सर्ट के प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा चाइल्ड डेवलपमेंट और चैरिटेबल ट्रस्ट को जाएगा जहाँ अनाथ बच्चे, असहाय और शारीरिक तकलीफ से जूझ रहे बच्चे और बेसहारा वृद्ध नागरिकों की भलाई के लिए इसका उपयोग होगा.
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर…
रांची : झारखंड के धनबाद जिले से एक दुखद खबर है, जहां बलियापुर थाना क्षेत्र…
रांची: झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार को धनबाद में…
रांची: भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने…
This website uses cookies.