झारखंड

कहीं काल्पनिक मंदिर तो कहीं हाथी के सूंड के बीच से होगा भक्तों का प्रवेश

रांची : राजधानी में अधिकतर पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं. इस बार लोगों को कई आकर्षक पंडाल देखने को मिलेगा. राजधानी में कई जगहों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कई पंडाल कुछ न कुछ संदेश दे रहे हैं. कोई काल्पनिक मंदिर का प्रारूप के दर्शन करायेगा तो कहीं पंडाल को महाभारत के चक्रव्यूह की तरह बनाया गया जो लोगों को आकर्षित करेगा. कोकर में हाथी की सूंढ़ के बीच से श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जायेगा. ऐसे ही कुछ पंडालों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

कहां क्या देखने को मिलेगा

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, हरमू कॉलोनी

हरमू कॉलोनी के इस दुर्गा पूजा मंडप में इस बार लोग गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की भव्यता का दर्शन करेंगे. राजधानी रांची में पहली बार इस मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. पूजा समिति की ओर से मुख्य मंदिर के आस-पास 11 शिव मंदिर बनाए गए हैं. इस पंडाल को बांसबेरिया हुगली से पहुंचे 26 कारीगरों ने तैयार किया है. मुख्य पंडाल नारंगी रंग की है, जिसकी छत पर कलश स्थापित है.

ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति

यहां पंडाल को बांग्ला अल्पना यानि रंगोली का रूप दिया गया है. इसमें कपड़ा, फाइबर शीट और सूता का इस्तेमाल किया गया है. अल्पना को खास रूप से दर्शाने के लिए ग्लास पेंटिंग की गयी है. पंडाल के चारों ओर 36 छतरी लगायी गयी है. इन्हें सूत और लेजर कटिंग की गयी फाइबर शीट से बनाया गया है.

चंद्रशेखर आजाद क्लब मेन रोड

यहां पूजा पंडाल सनातन धर्म के थीम पर तैयार किया गया है. मंडप में प्रवेश करते ही दायीं ओर बनारस का घाट नजर आयेगा. पंडाल की बायीं ओर मां की प्रतिमा प्रकृति संरक्षण और कर्म ही धर्म का संदेश दे रही है. यहां मां दुर्गा का त्रिनेत्र बनाया हुआ है, जो लोगों को गलत कर्म से दूरी बनाये रखने का संदेश दे रहा.

कोकर दुर्गा पूजा कमेटी

इस पंडाल में भक्त हाथी की सूंड के बीच से प्रवेश करेंगे. बंगाल के मेदनीपुर के कारीगरों द्वारा पंडाल को तैयार किया गया है. कोकर पूजा पंडाल अपने आकर्षण लाइट के लिए जाना जाता है. ऐसे में कोकर चौक से डिस्टलरी पूल तक तोरण द्वार बनाये गए हैं. वहीं, पंडाल के प्रवेश द्वार पर मैकेनिकल लाइटिंग भी खास की गई है. लाइटिंग में मगरमच्छ, बंदर, कंकाल, भूत की झलक दिख रही है.

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार

यहां के पूजा पंडाल को महाभारत के चक्रव्यूह की तरह तैयार किया गया है. पंडाल आमजन के लिए खोल दिया गया है. 30 से अधिक कारीगरों ने पंडाल निर्माण को पूरा किया है. पंडाल के बाहरी हिस्से की साज-सज्जा आयरन रॉड और फाइबर शीट से की गई है. अलग-अलग रंग की फाइबर शीट पर लाइटिंग आकर्षित कर रही है.

रांची रेलवे स्टेशन

रांची रेलवे स्टेशन में इस वर्ष का पूजा पंडाल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहा है. आकर्षक लाइटिंग भी लगायी गयी है. जो लोगों को लुभा रहा है.

आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड

यहां लोगों को मनुष्य के पुनर्जन्म और जीवन यात्रा का संदेश देखने को मिलेगा. मां शारदा बाहुबली थीम पर बने सिंहासन पर विराजमान हैं. प्रतिमा 18 फीट ऊंची है. लाइटिंग भी आकर्षक की गई है. लाइटिंग में कार्टून कैरेक्टर की झलक दिखेगी.

आज ये सारे पंडाल खुल जायेंगे

  • मां भवानी युवा क्लब पिस्का मोड़- शाम 06:00 बजे
  •     श्री श्री सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 3 धुर्वा-शाम 06:00 बजे
  •      विशाल क्लब मल्लाह टोली मेन रोड रांची- शाम 06:00 बजे
  •     वृन्दावन कॉलोनी, चिरौंदी- शाम 06:30 बजे
  •      ज्योति संगम दुर्गा पूजा मारवाड़ी स्कूल- शाम 07:00 बजे
  •        हिंदपीढ़ी पूजा कमिटी- शाम 07:00 बजे
  •  श्री श्री देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति, रातू- शाम 07:00 बजे
  • नामकुम नवयुवक संघ- शाम 07:00 बजे
  • हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा- शाम 07:00 बजे
  • सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डोरंडा- शाम 07:00 बजे
  • श्रीश्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति नीचे बाजार, गुदरी- शाम 07:00 बजे
  • युवा विकास दुर्गा पूजा निकट राजभवन- शाम 07:00 बजे
  • नव युवक संघ दुर्गा पूजा लोअर चुटिया- शाम 07:30 बजे
  • कला संगम ढिबरी बाजार- शाम 08:00 बजे देवी मंडप दुर्गा पूजा एदलहातु मोरहाबादी- रात 09:00 बजे

Recent Posts

  • झारखंड

JSSC कर्मी के अपहरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…

7 hours ago
  • झारखंड

चौथी बार हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में नाला में निकाला गया जुलूस

जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…

7 hours ago
  • झारखंड

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले छ: साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…

8 hours ago
  • राजनीति

पुरी समुद्र तट पर सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाई रेत से कलाकृति

पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…

10 hours ago
  • झारखंड

रांची में नए गिरोह की एंट्री, खलारी में ट्रक आगजनी घटना की ली जिम्मेदारी

रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…

10 hours ago
  • झारखंड

खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दर्जनों घायल

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…

11 hours ago

This website uses cookies.