Road Accident : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस जांच में जुटी है.
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, यह हादसा अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के 56 नंबर प्वाइंट पर हुआ, जब प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ जा रही थी. रात करीब एक बजे बस तेज गति से चल रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, और पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन बाद में स्थिति को सामान्य कर लिया गया.
मां-बेटे समेत 5 की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल
हादसे में मारे गए पांच लोगों में पारुल (25), उसका पांच माह का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा हैं. हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे और अचानक एक जोरदार झटका लगने के बाद चीख-पुकार मच गई. इस बीच बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय पुलिस और राहत दल ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला.
https://x.com/news24tvchannel/status/1859430929405522176
Also Read:EXITPOLL : NDA या INDIA, झारखंड में किसकी बन रही सरकार!