Joharlive Team

पारा शिक्षक नियमावली पर अनुमोदन 17 सितंबर की बैठक के बाद : सुनील कुमार वणर्वाल

रांची : सरकार से मिले आश्वासन के बाद पारा शिक्षकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल से मिला। श्री वर्णवाल ने कहा कि पारा शिक्षकों के मामले में मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं। बहुत जल्द उनके मामलों पर तय समय सीमा में  कार्रवाई होगी। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण परीक्षा पास करने के लिए केंद्र सरकार ने द्वारा निर्धारित मार्च 2019 तक की समय सीमा को मार्च 2020 तक अवधि विस्तार के लिए राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी। इसी के अनुसार अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मामले में आवश्यक कारर्वाई की जाएगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वणर्वाल ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ हुई बैठक में कहीं।  डॉ वणर्वाल ने कहा कि पारा शिक्षक नियमावली के अनुमोदन पर 17 सितंबर 2019 को मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की होने वाली बैठक पर विचार किया जाएगा। इसके बाद सहमति बनाते हुए नियमावली के अनुमोदन को शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। डॉ वणर्वाल ने कहा कि पारा शिक्षकों के अन्य सभी मामलों का पहले ही निराकरण किया जा चुका है। डॉ सुनील कुमार वणर्वाल के साथ हुई इस बैठक के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संतोष व्यक्त करते हुए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।

Share.
Exit mobile version