टुंडी :राज्य व्यापी आंदोलन के क्रम में आज 30 जून हूल दिवस पर राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. इस निमित रविवार को टुंडी प्रखंड के सहायक अध्यापको ने प्रखंड मुख्यालय से बाजार तक मशाल जुलूस कुलदीप पांडेय अनिल राजवंशी के नेतृत्व में निकाला. मशाल जुलूस में मुख्य रूप से राज्य सदस्य निरंजन देव, सुशील पांडेय उपस्थित हुए. दोनों राज्य सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर राज्य सरकार को चेताया और कहा कि अविलंब वर्तमान सरकार अपने तीन माह में वेतनमान देने के वादा को पूरा करे अन्यथा इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी. मशाल जुलूस में राज्य सदस्य सुशील कुमार पांडे, राज्य सदस्य निरंजन डे समेत सैकड़ों सहायक अध्यापकों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि टुंडी दिशोम गुरू शिबू सोरेन का आंदोलन की धरती रही है. राज्य के सहायक अध्यापक अब उन्ही के राह पर चलने को विवश है. झारखंड सरकार बिहार के तर्ज पर वेतनमान जल्द लागू करे,अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर राजीव सिंह, गिरीश साव,पंकज विश्वकर्मा,सतार अंसारी,अब्दुल रसीद, गाजों सिंह,अशोक महरा,लीलनाथ मंडल,पवन मंडल,मलयाशीस बनर्जी,कोमेश हंसदा,शुशील कुमार,अनोज शर्मा, भागीरथ सिंह,ईश्वर मुर्मु,नंदलाल महतो, सुरेन किस्कू,भानु प्रसाद,अब्दुल सतार,लक्ष्मण प्रसाद, रामचंद्र तिवारी,सुनील मुर्मु,नकुल रविदास,अख्तर अंसारी, एमडी सिराज,शुशील मुर्मु मौजूद थे.