रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में हेमंत सोरेन का फ्लोर टेस्ट होना है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिस कर्मी विधानसभा कैंपस में धरने पर बैठ गये हैं. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल पहुंचे और भड़क उठे. उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों को धरनास्थल पर जाने को कहा. साथ ही उन्हें कहा कि अगर वे विधानसभा कैंपस से नहीं जाते है तो उनपर एफआईआर दर्ज की जाएगी. आपकी नौकरी पर भी खतरा होगा. इसके बाद पुलिस की क्यूआरटी भी पहुंच गई. सिटी एसपी राज कुमार मेहता और सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने भी मोर्चा संभाल लिया. बता दें कि विधानसभा घेराव करने के लिए पहुंचे सहायक पुलिसकर्मी पुलिस नियमावली में संशोधन करने की मांग कर रहे है.