दुमका। नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ चौक के समीप स्थित लॉज में शनिवार को फंदे पर लटक कर सहायक पुलिस के जवान ने खुदकुशी कर ली।
सहायक पुलिस का जवान जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सारमी गांव निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ छोटू पुत्र किशोरी प्रसाद साह है। वह पुलिस लाइन में तैनात था और डेपुटेशन पर डीआईजी कार्यालय में तकनीकी शाखा में कार्यरत था। पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।