Joharlive Team
गुमला। सदर प्रखंड गुमला के मनरेगा सहायक कंप्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने गुमला बीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में डीडीसी को लिखित आवेदन दिया है। महिला ने कहा है कि बीडीओ के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण वह एक दिन बाथरूम में गिर गई थी। जिससे उसे काफी चोट लगी थी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज कराया और अवकाश के लिए बीडीओ के पर्सनल वाटसप में आवेदन भेजा। लेकिन बीडीओ ने वाटसप भी नहीं देखा। 6 जुलाई को काम पर लौटी तो पता चला कि बिना सूचना के मेरी वापसी का लेटर डीडीसी को भेज दिया गया। मुझ पर कई गलत आरोप लगाया गया और यह भी कहा गया कि मैं कंप्यूटर का काम नहीं जानती हूं। बीडीओ द्वारा आफिस नहीं आने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। दूसरे कर्मियों की बात सुनकर बीडीओ मुझे प्रताड़ित करने लगी। मैं अपने बच्चे को छोड़कर प्रतिदिन कार्यालय आती रही। लॉक डाउन के दौरान बीपीओ काम पर नहीं आयी, लेकिन बीडीओ ने उसे कुछ भी नहीं कहा। उसने मनरेगा में भी गलत तरीके से कार्य कराये जाने का आरोप बीडीओ पर लगाया है।