चाईबासा में जारी नक्सल अभियान में 14 अगस्त 2023 को नक्सलियों के साथ मुठभेड में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी और आरक्षी गौतम शहीद हुए थे. ऐसे मे शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी को 25 लाख का चेक और आरक्षी गौतम के परिजनों को 15 लाख का चेक दिया गया.

बता दें कि पिछले दिनों झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच एक एमओयू हुआ था जिसके तहत ही ये राशि झारखंड जगुआर के जवानों को दी गई. DGP अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की तरफ से दिवंगत अमित तिवारी को अबतक 1 करोड़ 78 लाख की राशि दी जा चुकी है. तो वहीं शहीद आरक्षी गौतम के परिजनों को अबतक 1 करोड़ 63 लाख की राशि दी गई है. मामलें मे डीजीपी ने कहा कि चाईबासा मे भले ही नक्सलियों के द्वारा भी लगातार प्रतिरोध किया जा रहा हो लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद ऑपरेशन की धार कुंद नहीं पड़ेगी और नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करते तीन साइबर अपराधी रंगे हाथ पकड़ाये

Share.
Exit mobile version