गुमला: गुमला प्रखंड के छापरटोली में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में 204 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति के वितरण लाभुकों के बीच किया गया. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में 925 करोड़ की लागत से 1000 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत दिए. साथ ही ग्रामीणों से अंधविश्वास, नशापन जैसी कुरीतियों को दूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में पूर्ववर्ती सरकार की देन है कि राज्य का चहुमुखी विकास नहीं हो सका. लेकिन वर्तमान सरकार लगातार राज्य के विकास की दिशा में काम कर रही है.
कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की. मौके पर मुख्य रूप से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, डीआईजी अनूप बिरथरे, गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसपी हरविंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. इससे पूर्व हेलीकॉप्टर से राज्य के मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ें: भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उद्देश्य