रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. हाथों में तख्ती लिए बीजेपी के विधायक कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से बरामद कैश पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे. इसके अलावा विपक्ष सरकार से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी नोटिस की लगातार अवहेलना पर भी जवाब मांगा. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धीरज साहू के यहां से बरामद राशि किसके है, इसे स्पष्ट करना चाहिए. ये राशि हेमंत सोरेन का है या कांग्रेस का. इस पर सरकार को सदन में बात रखनी चाहिए. इन सबके बीच मंत्री चंपई सोरेन ने विपक्ष पर पलटवार कर कहा कि आयकर विभाग भारत सरकार की एक संवैधानिक संस्था है. वह जांच कर रही है, इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेबुनियाद सवाल उठा रहा है, जिसका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा अपडेट : सरकार आज पेश करेगी द्वितीय अनुपूरक बजट, हंगामेदार हो सकता है आज का सत्र  

 

Share.
Exit mobile version