रांची : आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. आज राज्य सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने वाली है. ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस किए जाने और उनके दफ्तर ना जाने को लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद कैश के भी मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है.
आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार होने वाला है, मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने इसके संकेत दिए हैं. शुक्रवार को ही प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में विधायक बिरंची नारायण ने कहा था कि बीजेपी विधायक सोमवार को सदन के भीतर बेरोजगारी, धीरज साहू कैश प्रकरण और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर मुखर रहेगी. उन्होंने कहा था कि यदि बीजेपी को सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो हंगामा तय है.
विपक्ष के इन बातों पर सीएम हेमंत सोरेन भी कह चुके हैं कि वो सदन के अंदर उठाए गये तमाम मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे और उनका जवाब देंगे. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि वे सदन में विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे भी आसार हैं कि इस सत्र में हेमंत सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता वाले विधेयक को दोबारा सदन से पारित कराकर विपक्ष को करार जवाब दे सकती है.
पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला गांव में एक…
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
This website uses cookies.