रांची : विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि विश्वास मत के बाद कैबिनेट के गठन की प्लानिंग का गलत मैसेज गया है. इस सरकार का गठन ही झूठ के बुनियाद पर हुआ है. सरकार ने प्रतिवर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था, लेकिन सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा किया. सहायक पुलिसकर्मियों के साथ भी सरकार ने धोखाधड़ी की. जनता को ठग कर इन्होंने 5 साल सत्ता चलाई है. जब-जब जनता का आक्रोश बढ़ा तब सरकार ने ठगने की नई स्कीम लाई. इस सरकार ने 4 महीने से वृद्धापेंशन नहीं दिया है. 11 महीने से ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिला है. जितनी भी परीक्षाएं हुए सभी में गड़बड़ी का आरोप लगा. पीजीटी के अभ्यर्थी सड़क पर हैं. ब्लैकलिस्टेड कंपनी से एक्जाम कंडक्ट करवाया गया. अमर बाउरी ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर जानलेवा हमले का मामला भी सदन में उठाया और उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा.