रांची। झारखंड में छात्र नियोजन नीति को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आज विभिन्न छात्र संगठन का विधानसभा घेराव कार्यक्रम रखा गया था। छात्रों का आंदोलन उग्र होने के बाद छात्र युवा नेता जयराम महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नियोजन नीति की मांग को लेकर जयराम अन्य समर्थकों और नेताओं के साथ विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे। साथ ही पूरे सभा को नेतृत्व दे रहे थे। जयराम जन समर्थकों के साथ खतियान और नियोजन नीति के मुद्दें को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार आग उगलते रहे हैं।
नियोजन और स्थानीय नीति के विरुद्ध छात्रों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है, नियोजन और स्थानीय नीति को लेकर जारी उहापोह और भ्रम के बीच छात्रों ने विधान सभा के बाहर घेराव की घोषणा की थी। छात्रों की ओर से प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना भी दी गयी थी, इस सूचना के आधार पर प्रशासनिक महकमा अपनी तैयारियों में जुटा था, चारों तरह बैरिकेटिंग की गयी थी, कई स्थानों पर ट्रेन्च खोद कर पूरे विधान सभा को एक किले तब्दील किया गया था।
पुलिस ने सभी छात्रों को पुराना विधानसभा के पास रोकने की कोशिश की। लेकिन सभी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए विधानसभा के बेहद करीब पहुंच गए। छात्रों की ओर से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया,जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस का गोला दागा ,लाठी चार्ज किया गया। तब जाकर छात्रों को विधानसभा से दूर खदेड़ा गया। मौके पर रांची उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि छात्रों को रोकने के लिए वॉटर कैनन लगाया गया है। हल्का बल प्रयोग किया गया। इस दौरान छात्रों को उग्र देख कर आंसू गैस के गोले भी दागे गए है। वहीं छात्र नेता जयराम महतो का कहना है कि झारखंड में 60 -40 की नीति नहीं चलेगी। छात्र आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। यह सरकार छात्रों को उलझाने में लगी हुई है।