रांची: विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए जनता में जागरूकता देखने को मिल रही है. सभी बूथों पर महिलाएं और पुरुषों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह भी वोट देने बरियातू स्थित मतदान केंद्र पहुंची. सपरिवार वोट देने के बाद एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता को अपना मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें. निर्भीक होकर घरों से निकले और वोट दें. किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें. रांची जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
रांची एसएसपी ने लोगों से की अपील
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, वे घर से निकलें और वोट करें. वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. मतदान के लिए युद्धस्तर पर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का असर रांची में भी देखने को मिल रहा है. लोग पहले मतदान और फिर जलपान के तहत वोट करने घरों से निकल रहे हैं.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने MS Dhoni को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला