रांची: विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस बीच गठबंधन की बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी के वरीय नेता दिल्ली में है. आलाकमान के साथ पहले भी कई दौर की बैठकें हो चुकी है. अब झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स की घोषणा की जाने वाली है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि इस बार नए लोगों को मैदान में उतारा जा सकता है. लेकिन पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा का दावा है कि महागठबंधन मजबूत दावेदारी के मैदान में उतरेगा. आलाकमान ही कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट पर मुहर लगाएगा. चूंकि हमलोगों ने बैठकों के बाद अपना पूरा खाका शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिया है. हर लेवल पर जाकर रायशुमारी की गई है. इसके बाद सीट शेयरिंग पर हमने अपनी लिस्ट दी है.
बीजेपी का झारखंड से सुपड़ा साफ
सीट शेयरिंग को लेकर पहले भी सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के वरीय नेताओं से मुलाकात की है. गठबंधन के वरीय नेताओं की बैठकें हो चुकी है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन ने भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है. अब मजबूत गंठबंधन राज्य को पूंजीपतियों से बचाएगा. इसके लिए हमारा प्रयास पहले भी रहा है. इस बार झारखंड से बीजेपी का सुपड़ा साफ कर देंगे.