रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद, अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड के चुनावी रण में उतरने वाले हैं.

राजनाथ सिंह की जनसभाएं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार, 5 नवंबर को रांची के रातू और लोहरदगा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अनुसार, राजनाथ सिंह का पहला चुनावी भाषण रांची के सीएन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे होगा. इसके बाद, वह लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में 1:30 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. इन जनसभाओं में रक्षामंत्री भाजपा के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाएंगे और राज्य की जनता से अपनी पार्टी को जिताने की अपील करेंगे.

योगी आदित्यनाथ की तीन सभाएं

इसी दिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी झारखंड के चुनावी मैदान में उतरेंगे और विभिन्न स्थानों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा कोडरमा जिले के डोमचांच में चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगी. इसके बाद, वह हजारीबाग जिले के बड़कागांव में दोपहर 12 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका तीसरी और अंतिम सभा जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में डेढ़ बजे होगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभाएं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 5 नवंबर को झारखंड में चुनावी प्रचार करेंगे. उनकी पहली जनसभा जामताड़ा जिले के तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद, उनकी दूसरी जनसभा दुमका के आसनसोल में दोपहर 12:30 बजे और तीसरी जनसभा देवघर के मधुपुर में 2 बजे आयोजित की जाएगी.

Also Read: Breaking : यूनिवर्सिटी, अस्पताल और चुटिया में रांची पुलिस की रेड, खंगाली जा रही एक-एक जगह

Share.
Exit mobile version