धनबाद: झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की बैठक शुक्रवार को धनबाद सर्किट हाउस में हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चाईबासा विधायक दीपक बीरूवा ने की. मौके पर देवघर विधायक नारायण दास के अलावे जिले के तमाम कनीय पदाधिकारी मौजूद रहे एवं वरीय पदाधिकारी गायब रहें, जिसको लेकर समिति ने कई विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शो कॉज किया है. वहीं बैठक समपन्न होने के बाद समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य विधायकों ने बताया कि राज्य भर में हजारों मामले लंबित है जबकि धनबाद में 37 मामले लंबित थे, जिसमें से मुख्य रूप से डीएमएफटी जल संसाधन सड़क परिवहन जेरेडा शिक्षा विभाग समेत लगभग 20 मामलों का निष्पादन आज की बैठक में कर दिया गया है.
कई विभाग के वरीय अधिकारियों को शोकॉज किया गया
कई विभागों के द्वारा कार्य किया प्रति लापरवाही देखी गई है. ऐसा लग रहा है कि जिले के वरीय अधिकारी विधानसभा समिति के सामने आना जरूरी नहीं समझने एवं वह उठाए गए प्रश्नों को को संजीदगी के साथ निष्पादित करने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. कई विभाग के वरीय अधिकारियों को शोकॉज किया गया है. शनिवार को कुछ स्थान पर स्थल भ्रमण भी किया जाएगा एवं विधानसभा समिति अपना रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा भी करेगी.