महेशपुर: विधानसभा के प्रत्याशी नवनीत हेंब्रम ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वे पुलिस सेवा में थे, तब भी उन्होंने जनसेवक के रूप में लोगों की मदद की है. नवनीत ने कहा, “यहां के लोगों का अपार स्नेह मिला है. उन्होंने मुझे कई समस्याओं के समाधान के लिए मैदान में उतारने का काम किया है. शिक्षा और रोजगार जैसी कई समस्याएं हैं, जिनका अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. लोग आज भी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि वे राजनीति में इसलिए आए हैं क्योंकि जनता सर्वोपरि होती है. यदि जनता का सहयोग मिला, तो वे जनसेवक बनकर आगे भी काम करना जारी रखेंगे.
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleधनतेरस पर बाजारों में रही चहल-पहल