रांची: लालपुर थाना में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी पूर्व जेलर का बेटा है. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
मालूम हो कि बीते रात दोनों आरोपियों को न्यूक्लियस मॉल के सामने बाइक चेकिंग के नाम पर रोका गया. इस दौरान पीसीआर को संदिग्ध गतिविधि लगने पर दोनों को उठाकर लालपुर थाना लेकर पहुंचे. फिर देर रात दोनों ने थाने में ऑन डयूटी ऑफिसर के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद दोनों को अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ कर हाजत में बंद किया गया.