असम : असम की फर्स्ट थर्ड जेंडर जज स्वाति बिधान बरुआ को कथित मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया है. शनिवार (2 मार्च) को गुवाहाटी में आयोजित होने वाली लोक अदालत में 20 न्यायाधीशों में से एक के रूप में उपस्थित भी होंगी. बरुआ थर्ड जेंडर के अधिकारों की वकालत करने के लिए जानी जाती हैं. इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति बिधान बरुआ देश की थर्ड जेंडर न्यायाधीश हैं.
NRC मुद्दे पर भी थर्ड जेंडर का उठा चुकी हैं मामला
Swati Bidhan Baruah, Assam’s 1st transgender judge&petitioner in the matter of exclusion of around 2,000 transgenders from NRC: Most transgenders were abandoned, they don’t have documents pertaining to before 1971. Objection applications didn’t contain ‘others’ as gender category pic.twitter.com/h8iuvLjdzB
— ANI (@ANI) September 17, 2019
परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर सुर्खियों में आई थीं
स्वाति ने लंबे समय तक थर्ड जेंडर के अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ी थी और अपनी नियुक्ति होने पर खुशी जताई थी. वह उस समय सुर्खियों में आई थीं जब लिंग परिवर्तन को लेकर परिवार के खिलाफ 2012 में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
इसे भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत