Joharlive Desk
स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) असम ने पुलिस कांस्टेबल के 6662 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास (HSLC) या 12वीं पास (HSSLC) पास उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं।
इससे पहले 2019 में SLPRB ने 5494 कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन अब सरकार ने इसी भर्ती में 1168 पदों को और बढ़ाने का फैसला किया है। इस प्रकार अब कुल 6662 पदों पर कांस्टेबल भर्ती की जा रही है।
असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 6 जनवरी 2020 तक चलेगी। आवेदन देने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अप्रैल 2018 में जारी हुआ अप्रैल पुलिस भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
जिन उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए गए उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा।
आवेदन के लिए योग्यता : गैर सैनिक ब्रांच से हायर सेकंडरी यानी 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि सैनिक ब्रांच के स्कूल से 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।