मांडर : मांडर थाना क्षेत्र के उचरी स्थित कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का भ्रमण रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी मुंड्या सरमा ने किया. उन्होंने असम के पत्रकार जारीर हुसैन के साथ रात्रि पाठशाला के संरक्षक डॉ अरुण उरांव के अतिरिक्त पाठशाला के शिक्षकों और बच्चों से रात्रि पाठशाला की जानकारी हासिल की. डॉ अरुण उरांव ने उन्हें रात्रि पाठशाला की शुरुआत से लेकर अब तक की गतिविधि और इसके उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत से गांवों में हो रहे बदलाव के संबंध में विस्तार से बताया.
असम में भी ऐसे रात्रि पाठशाला खोलने का प्रयास रहेगा
रिनिकी मुंड्या सरमा रात्रि पाठशाला के गतिविधियों से काफी प्रभावित हुई और पाठशाला के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि असम में भी इस तरह के विद्यालय खोले जाएं. मौके पर रात्रि पाठशाला के बच्चों ने भी अपने बातें रखी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन कार्तिक लोहरा और धन्यवाद ज्ञापन अनिल उरांव ने किया. मौके पर नगड़ा मुखिया बहादुर उरांव, राजू लोहरा, पीयूष तिर्की, डॉ रवींद्रनाथ शर्मा, नेहा, सिबन, स्टीफेनसन, रामू, प्रेम, बसंती, सूरज, रिंकू, सूरज, सुको आदि मौजूद थे.
Also Read: युवक की धारदार हथियार से काटकर ह’त्या, कमरे में मिला श’व