Joharlive Desk
गुवाहाटी । असम में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) तथा नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड (एनडीएफबी) समेत आठ उग्रवादी संगठनों से जुड़े 644 उग्रवादियों ने 200 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया और समाज की मुख्यधारा में लौट आये।
इन उग्रवादियों ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा शीर्ष सैन्य और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोह में औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में 50 उल्फा, आठ एनडीएफबी, एक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), 178 आदिवासी ड्रैगन फाइटर तथा 301 नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बंगाली के सदस्य हैं।
उग्रवादियों ने 200 हथियार, गोलाबारूद, ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चरों को भी सुरक्षा बलों को सौंप दिया।