नई दिल्ली: एशियन गेम्स में आज तीरंदाजी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से अब तक भारत के खाते में 71 मेडल आ चुके है. जिसमें 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

आज शाम को भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. पिछले बार भी एशियन गेम्स में नीरज ने गोल्ड जीता था. नीरज आज शाम 4:35 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. स्कॉव्श के अलावा बैडिमिंटन में पीवी सिंधू भी अपना मैच खेलने कोर्ट पर उतरेंगी. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मैच साउथ कोरिया के खिलाफ खेलेगी. भारतीय एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कई मेडल आज आ सकते हैं

इससे पहले भारत ने साल 2018 में खेले गए एशियन गेम्स सबसे ज्यादा मेडल जीते थे. उस साल भारत के खाते में 70 मेडल आए थे. जिसमें 16 गोल्ड, 13 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल थे. जबिक साल 2023 में अब तक भारत ने 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

इसे भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, राबड़ी समेत अन्य 6 आरोपियों को बड़ी राहत, मिली बेल

 

Share.
Exit mobile version